फतहनगर। फतहनगर की संजीवन सहकारी क्रय विक्रय समिति में चना बेचने के बाद अटके भुगतान को दिलाने की मांग को लेकर गुरूवार को राजसमन्द एवं चित्तौड़ जिले के किसानों ने भूपालसागर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ये किसान कई जगह अपनी गुहार लगा चुके हैं। चना लेते समय उन्हें बताया गया था कि चने का तोल हो गया है तथा आपको चने का पैसा आते ही भुगतान कर देगें। लेकिन राजफैड द्वारा अचानक तोल के बाद साईट बंद कर देने से उनके आँन लाईन बिल नहीं बन पाये है तथा करीबन ढाई महिने बाद भी अभी तक चने का समर्थन मुल्य नहीं मिलने पर अन्नदाता दुःखी हो गया है। ऐसे हालात में धरती पुत्र अन्नदाता आज अपने आप को ठगा सा महसुस कर रहा है। इसी बात को लेकर आज गुरूवार को किसानों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम तहसीलदार अशोक कुमार सोनी को सौंपा है। तहसीलदार ने किसानों को आश्वस्त किया है कि उनकी बात निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को पहुँचायी जायेगी।
देश प्रदेश