फतहनगर। तीसरी सरकार अभियान के द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायती राज ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन 31 अगस्त को मोबाइल से देख सकेंगे।
तीसरी सरकार अभियान उदयपुर के जिला संयोजक ललित नारायण आमेटा के अनुसार गांव को सशक्त और आत्मनिर्भर एवं पंचायती राज पर राष्ट्रीय ई सम्मेलन की अध्यक्षता पद्म श्री राम बहादुर राय अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्रसिंह तोमर ग्रामीण तथा पंचायती राज मंत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. डब्ल्यू आर रेडी पूर्व महानिदेशक एवं प्रो, जनक पांडे पूर्व कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर अरुण अरुण जैन संस्थापक मिशन समृद्धि एवं डॉ रश्मि सिंह पूर्व निदेशक मिशन कंन्वजन्स दिल्ली आदि वक्ता द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त करने पर चर्चा सोमवार सुबह 11 बजे से एंड्राॅयड फोन से देख सकते है।
मावली