फतहनगर। नगर के मुख्य चौराहा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में गुरुवार को पुरुषोत्तम मास के तहत विशिष्ट झांकी का आयोजन किया गया। आज कालिया नाग के सिर पर ठाकुरजी का सिहासन सजाया गया। झांकी मंदिर के गर्भ गृह में ही पुजारी सत्यनारायण पालीवाल द्वारा सज्जित की गई। इन दिनों चल रहे मनोरथ के तहत झांकी आयोजन को देखने श्रद्धालु भक्तों का दिन भर तांता लगा रहता है।