फतहनगर.
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा खेड़ी के बच्चों को राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा माॅस्क का वितरण किया गया। जन जागरण अभियान के तहत मास्क वितरण करने की पहल संघ के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि द्वारा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने जागरूकता एवं कोरोना से बचाव को लेकर चर्चा की तथा मास्क ही वैक्सीन है को सर्वोपरी माना। चर्चा बैठक में देवीलाल सालवी,ओमप्रकाश लोहार,प्रकाशपुरी गोस्वामी, देवेंद्रसिंह यादव, सुनील चैधरी, सुरेश कुमार देशबंधु, उपसरपंच वजेराम जाट,एसएमसी अध्यक्ष प्रभुलाल जाट आदि मौजूद थे।