फतहनगर।अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत की बैठक का शनिवार को आयोजन किया गया जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बबीता दिल्लीवाल द्वारा राजू कंडारा को प्रदेश संगठन महासचिव राजस्थान तथा राजू भाई लोट को नगर अध्यक्ष फतहनगर सनवाड़ के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें रोशन घावरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कांतिलाल गावरी उपाध्यक्ष, विद्याशंकर चनाल महासचिव, किशनलाल कंडारा-कोषाध्यक्ष, गायत्री घावरी व सुनीता गुस्सर सचिव, सुनीता छपरीबंद व मांगी बाई चनाल-संगठन सचिव, विनोद घावरी व पंकज कंडारा कार्यालय सचिव,विनोद गावरी व घनश्याम घावरी प्रचार सचिव, कैलाश बावरी- सलाहकार, राकेश चांवरिया, सज्जन, दिनेश घावरी, विनोद, गुस्सर, मुकेश चनाल, सूरज कंडारा, इंदिरा बाई, उमा चांवरिया,मांगी बाई घावरी,संजू भाई, विमला, सुनीता, अजय को कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया। मनोनीत सदस्यों का मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।