कपासन। मोटरसाइकिल तथा लोडिंग टेंपो की भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार कपासन थाना अंतर्गत हापा खेड़ी निवासी राजू बंजारा ने प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसका लड़का दिनेश बंजारा शनिवार दिन में मोटरसाइकिल पर सवार होकर कपासन से हापा खेड़ी आ रहा था कि कपासन थाना अंतर्गत रूपा खेड़ी गांव के पास मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे लोडिंग टेंपो के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर लगा दी जिससे दिनेश बंजारा के गंभीर चोटें आई तथा उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पाकर 108 रोगी वाहन मौके पर पहुंचा तथा मृतक के शव को कपासन चिकित्सालय के मुर्दा घर पहुंचाया। पुलिस थाना पर सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी चांदमल चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने लोडिंग टेंपो चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान लालाराम मीणा के सुपुर्द किया है । इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।