फतहनगर। राजस्थानी सिने कलाकार राज जांगिड़ ने राजस्थानी कला और कलाकारों का सपोर्ट करने को कहा है। जांगिड़ ने कहा 2021 में नये साल के आगाज के साथ उनकी रिलीज के लिए तैयार अलग अलग मुख्य किरदारों से सजी एक से बढ़कर एक सामाजिक फिल्में जो आपको मनोरंजन के साथ साथ समाज में जागरूकता का संदेश भी देगी जो सिनेमाओ में प्रदर्शित होने को बेताब है। खुशखबरी यह भी है की दो फिल्में नई एक्शन व काॅमेडी तथा देशभक्ति से ओतप्रोत संगीतमय “सन ऑफ राजस्थान“ अप्रेल में व संदेशप्रद एवं गीत संगीत से सजी “घूँघट“ का निर्माण जनवरी में शुरू होंगा। अशोकसिंह शक्तावत द्वारा निर्मित व रमेश मोदी के निर्देशन में बनी एक्शन से भरपूर “रूपकँवर“, अशोक बाफना और प्रकाश जोशी द्वारा निर्मित रमेश मोदी के निर्देशन में बनी “थाने काजळियों बणाळू“, रामपाल काल्या द्वारा निर्मित और कुमार आचार्य के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म “म्हारो घर म्हारो मंदिर“, राजीव मित्तल की श्री जुगल के नायक निर्देशन में बनी “बाबूल थारी लाडल , रामानुज भट्टड की सुरेश मुद्गल द्वारा निर्देशित “मीरा“, रमेश जैन की मनिष पालीवाल द्धारा निर्देशित “करधरनाथ“ आदि। जांगिड़ ने सभी राजस्थान से प्रेम करने वालो से आग्रह किया है कि राजस्थानी सिनेमा को आगे बढ़ाएं तथा हमारा साथ दे। यह आपका अपना सिनेमा है जहाँ संस्कार और संस्कृति है। यह आपका प्रदेश है आपका राज्य है हम आपके है। राजस्थान की कला और तमाम कलाकारों का सपोट करें।