फतहनगर। खैखरे के अवसर पर यहाँ के द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस बार अन्नकूट स्थगित रखे जाने के बाद छप्पन भोग सीमित स्तर पर रखा गया । कोरोना के चलते गाइड लाईन का पालन किया गया। भील समाज के युवाओं ने चावल व चवले का अन्नकूट लूटा। थाली मांदल की थाप पर इन युवाओं ने मंदिर के मुख्य द्वार पर नृत्य किया। पुजारी सत्यनारायण पालीवाल व कमल नयन ने द्वारिकाधीश की आरती कर सेवा अर्पित की। आयोजन में नगर के श्रद्धालु भक्तों ने शिरकत की।