फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा (फतहनगर) को अखिल भारतीय बंजारा सेना का राजस्थान प्रदेश सहमंत्री मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राजस्थान प्रदेश प्रभारी करतारसिंह मुछाल ने किया। इस मनोनयन पर बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान ने प्रदेश प्रभारी का आभार एवं हर्ष व्यक्त किया है।