फतहनगर। उदयपुर-निंबाहेड़ा हाईवे पर निकुंभ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम को सड़क हादसे में 10 जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार निकुंभ थाना क्षेत्र में नपावली ग्राम पंचायत के धावड़ी गांव के निकट ट्रेलर क्रूजर गाड़ी की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि और भी गंभीर घायल हैं। सभी मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के लाल गांव के रहने वाले थे और परिवार में तीन शादियां एक साथ होने के बाद सांवलिया जी के दर्शन के लिए आए थे। लौटते समय ओवरटेक के प्रयास में यह हादसा हो गया। देर रात तक बचाव एवं राहत कार्य जारी था।