फतहनगर। आज यहां एक व्यापारी का रूपयों से भरा बैग गायब हो गया लेकिन तत्परता के चलते बैग पुनः मिल गया जिस पर व्यापारी ने राहत की सांस ली।
दरअसल यहां के एक किराणा व्यवसायी के बालक की पिछले दिनों शादी थी। शादी समारोह के खर्च के चुकारे के लिए वह अपने बैग में चार लाख रूपए लेकर बाजार निकला। रास्ते में ही मंदिर था जहां पर वह परिक्रमा लगाने के लिए रूक गया। परिक्रमा लगाकर जैसे ही वह अपने बैग रखे स्थान पर आया,बैग गायब मिला। बाहर आकर उसने वहां मौजूद एक महिला पर संदेह व्यक्त किया तथा आनन फानन में वह स्वयं एवं मित्र आदि महिला के पास जा खटके। महिला ने भूल से बैग लाना स्वीकार कर उसे व्यापारी को सौंप दिया लेकिन उसमें से रूपए गायब थे। बाद में महिला को पुलिस में देने की धमकी दी तब उसने छुपाए गए चार लाख रूपए सौंपे।