चित्तौड़गढ़।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी सोमवार को जयपुर प्रवास पर रहे।
सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी सोमवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह के आगमन पर प्रदेश की आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष माननीय सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री माननीय चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष माननीय गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष माननीय राजेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती अलका गुर्जर का सानिध्य मिला। इस बैठक में संगठनात्मक कार्यो पर विशेष चर्चा भी की। इसके साथ ही वहा सभी नव निर्वाचित जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।