फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उदयपुर की ओर से जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी के नेतृत्व में जिला प्रमुख महोदया ममता कुँवर पँवार एवं उपजिला प्रमुख पुष्करजी तेली का पगडी,उपरणा एंव पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सत्कार किया गया।
प्रदेश मिडिया सदस्य पारस जैन ने बताया की सत्कार कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भँवरसिंह जी पँवार एवं पूर्व गिर्वा प्रधान तखतसिंह जी का भी मालर्यापण कर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात जिला मंत्री चन्दन मल बागड़ी ने प्रारम्मिक शिक्षा में 2018 एवं इसके पश्चात के परिवीक्षाकाल पूर्ण करने वाले शिक्षकों के स्थाईकरण प्रकरणों का अनुमोदन कर निस्तारण करने पर चर्चा की ,चर्चा के दौरान जिला प्रमुख महोदया ने आगामी शिक्षा समिति की बैठक में समस्त प्रकरणों के निस्तारण की बात कही।
इस अवसर पर प्रदेश सभाध्यक्ष नटवरलाल पंचाल,जिला संगठन मंत्री पुरूषोत्तम दवे ,महिला मंत्री बद्रीदेवी मेघवाल ,जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह झाला ,जिला कोषाध्यक्ष राकेश मेनारिया,चन्द्रशेखर परसाई,बसन्ती लाल श्रीमाली, जसवंतसिहं पंवार,महिला जिला संगठनमंत्री- शाहेदा परवीन काज़ी ,शाकिरूद्धिन काज़ी अतिरिक्त जिलामंत्री पारस जैन आदि उपस्थित थे ।