फतहनगर। किसानों की मांग के चलते उपखण्ड अधिकारी मावली ने यहां कृषि उपज मण्डी समिति में कृषि जिंस प्रवेश का समय आधा घंटा बढ़ाया है। इस आशय की जानकारी देते हुए मण्डी सचिव ने बताया कि आज से ही कृषि जिंस मण्डी में लाने का समय सुबह 6 से 10.30बजे निर्धारित किया गया है। उक्त नियत समय के बाद माल का मण्डी में प्रवेश नहीं होगा।