फतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जनसहयोग जुटाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के मावली खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का शुभारंभ सालेरा खुर्द हनुमान वाटिका आश्रम के महंत संत श्री शरद मुनि के सानिध्य में किया गया।
रविवार प्रातः सवा बारह मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का शुभारंभ संत शरद मुनि ने किया। इस अवसर पर शरद मुनि ने भव्य मंदिर निर्माण के लिए सभी से पूरे प्राण प्रण से जुटने का आह्वान करते हुए समाज के निर्धन तबके के भी सहयोग की अपील की। कार्ययोजना की रूप रेखा विजेश पालीवाल ने प्रस्तुत की। अयोध्या में पूर्व में राम मंदिर आंदोलन के दौरान दोनों बार कार सेवा में भाग लेने वाले भेरूलाल खटीक व नरेंद्र सिंह आसोलिया ने अपने संस्मरण सुनाते हुए आंदोलन के सफल होने पर आत्मिक संतोष जताया।
कार्यक्रम में पर्यावरण प्रमुख पूर्व ए सी बी ओ घनश्याम पुजारी, विश्व हिंदू परिषद मावली प्रखंड के जगदीप वैष्णव,सम्पत सामोता, बजरंग दल के नवनीत सिंह चैहान ,भारतीय मजदूर संघ के नारायण विजयवर्गीय,गोपाल सिंह, भाजपा डबोक मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चूंडावत, नरेंद्र सिंह आसोलिया, पिंटू जोशी, नंदलाल खटवड़ ,राकेश खटवड,शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शंकर जाट, मदन श्रीमाली,पुष्कर गुर्जर ,चंद्र शेखर जाट, अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षण संस्थान प्रबंध समिति के लोकेश जी जीनावत, धर्म जागरण प्रमुख मावली खंड हिम्मत सिंह उज्ज्वल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के धीरज भटट, अंकित विजयवर्गीय,सूरज लोहार,संस्कार भारती के दिनेश बोरीवाल, नीलेश जैन,उत्तम सिंयाल,जय प्रकाश बोकड़िया, जितेंद्र भट्ट व शरद पुजारी सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मावली विद्यानिकेतन में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई जिसमें सभी 12 मंडलो के प्रमुख कार्यकर्ताओ को दायित्व सौंपकर उन्हें ग्राम सूचियां एकत्र कर चिन्हित गांवों में राम मंदिर से राष्ट्र मंदिर निर्माण के लिए अग्रसर करने हेतु उन्मुख किया।
मावली