फतहनगर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नगर शाखा फतहनगर-सनवाड़ के अध्यक्ष अनिल गुस्सर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राजू कंडारा को मुख्य संरक्षक एवं नानू ढिंढोरिया को सलाहकार मनोनीत किया जबकि सुरेश घावरी को उपाध्यक्ष, मुकेश चनाल को महामंत्री, भागीरथ चनाल को मंत्री, निर्मल घावरी व दीपक घावरी-संगठन मंत्री, विनोद घावरी व मुकेश ढिंढोरिया -कार्यालय मंत्री, किशन कंडारा व श्यामू भाई- कोषाध्यक्ष, विमला लोट व दिनेश चांवरिया-प्रचार मंत्री तथा कांति घावरी विनोद घावरी को संयोजक मनोनीत किया गया।