फतहनगर। अयोध्या में बनने वाले श्री रामलला के भव्य एवं दिव्य मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग जुटाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फतहनगर खंड स्तर पर नगर में श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति कार्यालय का उद्घाटन विद्या निकेतन विद्यालय में अखाड़ा मंदिर के महंत श्री रामचंद्र दास द्वारा किया गया। दोपहर 1.15 बजे शुभ मुहूर्त के अनुसार कार्यालय का उद्घाटन किया। उसके बाद खंड के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला भीण्डर के जिला संघचालक भारतसिंह झाला व जिला कार्यवाह हिम्मत सिंह राव ने कार्यकर्ताओं को मंदिर निर्माण हेतु कार्य योजना व जन जागरण करने का आह्वान किया। अतिथियों का परिचय खंड प्रमुख गजेंद्र सिंह राजपूत ने कराया एवं आभार प्रदर्शन खंड सह प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर खंड पालक मोतीलाल जाट,विद्या भारती से मांगीलाल सांखला, नितिन सेठिया,निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत,निवर्तमान पार्षद मुकेश खटीक, गोवर्धन सोनी, चंगेड़ी मंडल प्रमुख भोमसिंह, भंवरसिंह,खरतांणा मंडल से शंकर लाल जाट एवं उत्सव समिति खंड प्रमुख धनपाल सेठ,कार्यालय प्रमुख कैलाशचंद्र जीनगर,आयुष मोर आदि उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड