फतहनगर। नव निर्वाचित प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का शनिवार को धुणीमाता ग्राम पंचायत में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत प्रधान डांगी ने पंचायत को बाउंड्री वॉल,ट्यूबवेल मय टंकी पाइप लाइन की घोषणा की।
सरपंच नरेश मेघवाल ने बताया कि धुणीमाता ग्राम पंचायत की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान पुष्करलाल डांगी एवं जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश इंटक अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली,पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,मावली ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव,खेमली ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य विनोद कुमार मेघवाल,चुन्नीलाल गमेती,पूर्व यूथ ब्लाॅक अध्यक्ष निरंजन चैधरी, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चैधरी,सरपंच विजनवास भेरुलाल,समाजसेवी रमेश पालीवाल,गोपाल आमेटा,पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। साथ ही धुणीमाता में स्थित राणा पूंजा स्मारक पर भी भील समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान पंचायत की मांग पर पूर्व विधायक एवं प्रधान पुष्करलाल डांगी ने बाउंड्री वाॅल,ट्यूबवेल मय पाइप लाइन की घोषणा की। कार्यक्रम में उपसरपंच नानालाल नागदा,ग्राम विकास अधिकारी रमेश मेघवाल, गन्दोली संस्था प्रधान कान्तिलाल कड़ेला,शहनाज बानो,गायत्री माली,अंकित यादव समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।