फतहनगर। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने पटवार भर्ती परीक्षा एवं कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा रद्द करने पर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है। वसुंधरा ने कहा पटवार, लाइब्रेरियन, जूनियर इंजीनियर सहित कई भर्ती परीक्षाओं में प्रशासनिक असंवेदनशीलता खुलकर सामने आई है। एक हमारी भाजपा सरकार थी, जिसने भर्ती का रिकॉर्ड बनाकर लाखों युवाओं को रोजगार दिया था, वहीं दूसरी और कांग्रेस सरकार है, जिसने नौकरी के नाम पर उन्हें सिर्फ़ वादा खिलाफ़ी दी है।
प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने भी भर्ती परीक्षाओं को स्थगित करने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कृपलानी ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता भर्ती व पटवार परीक्षा रद्द करना सीधा सीधा प्रदेश के युवाओं के साथ कुठाराघात है।
राज्य के बेरोजगार युवाओ के भविष्य को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस सरकार कोई कसर नही छोड़ रही।
फतहनगर सनवाड़ नगरपालिका के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया ने भी इन भर्ती परीक्षाओं को स्थगित किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है।