फतहनगर। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में ठिठुरन से हर कोई प्रभावित है। रात तो रात दिन में भी गलन का आलम यह है कि लोग अलाव जलाने पर मजबूर हैं। गलन के चलते लोग जल्दी ही रजाईयों में दुबकने को मजबूर हैं। घरो के बाहर दिन में भी लोग अलाव जलाकर सर्दी भगाने का यत्न करते देखे गए।