फतहनगर। क्षेत्र में आज दिन भर आसमान में बादल छाए रहे तथा बादलों एवं सूर्य की लुकाछिपी चलती रही। दिन में हालांकि ठिठुरन से थोड़ी राहत थी लेकिन शाम होते-होते ठिठुरन पुनः बढ़ गई। शाम को सर्द हवाएं भी चलने लगी जिसके चलते लोग जल्दी ही घरों में जा दूबके। आज सुबह आलम यह था कि 10 बजे तक भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए तथा घने बादल एवं कोहरा छाया रहा।