मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली द्वारा पंचायत समिति मावली के नव निर्वाचित प्रधान एवं पूर्व विधायक मावली पुष्करलाल डांगी का स्वागत उनके फार्म हाउस पर शॉल ओढाकर,मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक शाखा मावली के सुरेश कुमार देशबंधु,ओमप्रकाश मेघवाल, टीलाराम मेघवाल, सोहनलाल मेघवाल, महेंद्र चैधरी, दीपक आदि शामिल थे।