फतहनगर। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने अवैध हथियारों की धरपकड़ बाबत समस्त थाना अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में पुलिस उप अधीक्षक मावली बोराज सिंह भाटी के निर्देशन में थाना अधिकारी फतहनगर हजारीलाल के नेतृत्व में भंवर सिंह सहायक उप पुलिस निरीक्षक टीम का गठन किया गया जिन को सूचना मिली कि ओघडा का खेड़ा तिराहे के पास दो व्यक्ति खड़े हैं जिनके पास हथियार हो सकता है जो आपसी रंजिश वश कोई गंभीर घटना कर सकते हैं। सूचना अनुसार टीम मौके पर पहुंच दबिश दे चेक करने पर विनोद कुमार पिता जमुना लाल प्रजापत निवासी फतेह नगर के पास अवैध देसी पिस्टल व हरीश दास पिता शंकर दास वैष्णव निवासी फतहनगर के पास दो जिंदा कारतूस मिले जिनको जप्त किया गया। अभियुक्त से प्रथक प्रथक पूछताछ कर बताया कि उक्त देसी पिस्टल शौक हेतु करीब 15 दिन पहले कपासन से ₹37500 में लेना बताया। इन दोनों से विस्तृत पूछताछ जारी है । दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्त की। इस टीम में भंवर सिंह एसआई, भंवरलाल कांस्टेबल, कैलाश चंद्र,दीनदयाल शामिल थे।