फतहनगर। श्री राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम के मंदिर का भव्यनिर्माण हो इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ प्रान्त का संत सम्मेलन राणेरा महादेव मंदिर( ढूंढिया) में हुआ। इस कार्यक्रम में उदयपुर ,बासवाड़ा,राजसमन्द विभाग के 101 संत एवं विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए । कार्यक्रम में पूज्य श्री ज्ञानेश्वर जी महाराज राजसमन्द द्वारा बताया गया कि जन के सहयोग से भव्य श्री राममंदिर बने एवं संत समाज की भी मुख्य भूमिका रहे
इसी कड़ी में पूज्य संत श्री रामदाता बम्बोरा मठ व पूज्य श्री प्रकाशनाथ जी महाराज धोलागिरि खेड़ा सलूम्बर तथा अनेक मठ के संतो का आशिर्वाद रहा .कार्य क्रम की अध्यक्षता चितोड़ प्रान्त अध्यक्ष श्याम सुखा की रही । प्रान्त मंत्री कोशल गौड़, प्रान्त संगठन मंत्री धनराज, प्रान्त मठ मंदिर प्रमुख भरत वैष्णव एवं विहिप जिला मंत्री रमेश सांगावत ,भुवनेश पूरी, दीपक पालीवाल द्वारा सभी पधारे संतो का स्वागत किया एवं प्रान्त संगठन मंत्री धनराज
ने बताया की श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम निधि संगह अभियान के तहत संत समाज की भूमिका रहे एवं इस अभियान के चरणों के बारे में विस्तार से बताया की यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा । पहला चरण 15 जनवरी से 31 जनवरी व दूसरा चरण 1 फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगा !
सभी संतो ने आह्वाहन किया की भव्य श्री राम मंदिर निर्माण में सभी संत भी तन मन धन से संगठन के साथ रहेंगे
मंच संचालन श्याम बिहारी ने किया .