फतहनगर। मावली तहसील के धोली मगरी व माणकावास गांवों में खंड प्रमुख विजेश पालीवाल व उपखंड प्रमुख जितेन्द्र भट्ट के निर्देशन मे श्री रामजन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन किया गया। माणकावास में हुई बैठक में नंदलाल ,मुकेश, भैरूलाल,प्रेमलाल, दीपलाल, भगवतीलाल, मांगीलाल आदि के सहयोग से समिति का गठन किया गया। इसी तरह धोली मगरी गांव के चारभुजा मंदिर पर हुई बैठक में श्री रामजन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन युधिष्ठिर,भगवान, कांतिलाल, नंदलाल, किशनलाल, प्रकाश, भवानीशंकर, जगदीश,मदन आदि के सहयोग से किया गया।
फतहनगर - सनवाड