फतहनगर। भाजयुमो मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिले में निकाय चुनाव हेतु प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की घोषणा की गई है। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका के लिए नाहरसिंह राठौड़ को प्रभारी एवं अनिल जारोली को सह प्रभारी बनाया गया है जबकि सलूंबर नगरपालिका के लिए विक्रांत कोठारी को प्रभारी एवं नोजीराम पटेल को सह प्रभारी मनोनीत किया गया है। इसी तरह से भिंडर नगरपालिका के लिए नीलेश कोठारी को प्रभारी तथा देवेंद्र चैधरी को सह प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी ने प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे आगामी 2 दिवस में वार्ड प्रभारीगण,बुथ प्रभारी,बुथ अध्यक्ष,मण्डल कार्यकारिणी व युवा मोर्चा की बैठक लेकर प्रभावी बुथ जनसम्पर्क रचना, वार्ड सम्मेलनों, पालिका युवा कार्यकर्ता सम्मेलन, वार्ड प्रभारी यदि नही बने है तो उनकी नियुक्ति कर उन्हें सक्रिय करना, कमल सन्देश बाइक रैली,रोड शो, डोर टू डोर केम्पेन रचना आदि के रोड मैप को बनाकर सम्पूर्ण वृत्त जिले को प्रस्तुत करेंगे। बैठक 9 व 10 को आवश्यक रूप से सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं।