फतहनगर। शनिवार की शाम धोला का धनेरिया के समीप सड़क हादसे में फतेहनगर निवासी एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतहनगर क्षेत्र के निवासी प्रवीण गरासिया पिता सोहन लाल गरासिया(बंजारा) शनिवार की देर शाम बाइक द्वारा फतहनगर लौट रहा था। शाम करीब 8:00 बजे धोला का धनेरिया के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया जहां रविवार प्रातः उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों की प्राथमिकी पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया तथा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।