फतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में स्थानीय संघ सचिव जगदीशचंद्र पालीवाल के निर्देशन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय कोरोना जागरूकता साइकिल रैली तथा फिट इंडिया हिट इंडिया तथा कोविड-19 जनचेतना की थीम पर युवा दिवस मनाया गया। स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर योग तथा प्राणायाम कार्यशाला एवं साइकिल रैली का आयोजन कर निनाद तथा नारों के माध्यम से लोगों में सोशल डिस्टेंस, मास्क का उपयोग करने तथा अन्य तरीकों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोराना के प्रति जागरूक रहने की जागृति पैदा की गई। स्थानीय संघ सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत तथा जिला स्काउटर मुकेश कुमार सैनी ने व्यायाम तथा प्राणायाम करवाते हुए स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम के महत्व को समझाया। कोरोना कंट्रोल रूम उपखंड कार्यालय मावली के प्रभारी अधिकारी एवं स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि योगेश कुमार जैन, जिला स्काउटर मांगीलाल गुर्जर, महेंद्र सिंह राव जगदीश सिंह राव, योगेश कुमार पालीवाल, चंद्रशेखर पुजारी, राम रतन कोठारी, संजय कुमार गहलोत, शिवचरण सैनी,अतुल कुमार दवे, कैलाश कुमावत, शारीरिक शिक्षक पन्नालाल रेगर, महेंद्र कुमार टेलर, गाइड कैप्टन कविता कुमारी, आकांक्षा भार्गव आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार विश्नोई ने सभी का आभार प्रकट किया।