फतहनगर। निकाय चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के नेता टिकिट को लेकर कवायद कर रहे हैं। दोनों ही दल सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकिट तय करने में लगे हैं। पालिका में पहले 20 वार्ड थे लेकिन वार्डों के पुर्नगठन के बाद 25 वार्ड बन गए हैं तथा इनमें कई नेता अपनी जीत का पुख्ता दावा करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में दोनों ही दलों से चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी कशमकश मे हैं। कुछ वार्ड तो ऐसे भी हैं कि इन दलों को कोई मजबूत दावेदार भी नहीं मिल रहा।
इधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष भैरूशंकर जाट ने उदयपुर जिले की फतहनगर,सलूम्बर व भींडर नगरपालिका क्षेत्र के लोगों से नगरीय निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीद्वारों से आवेदन मांगे हैं।
फतहनगर - सनवाड