उदयपुर। आज 1080 सैंपल की कोविड जांच होने पर 1059 नेगेटिव तथा 21 पॉजिटिव पाये जाने पर अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 11637 हो गयी है। सीएमएसओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि अब तक 11102 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है तथा 422 मरीज एक्टिव होकर 201को होंम आइसोलेशन किया है एव अब तक कोविड से 113 मृत्यु हो चुकी हैं।
कोविड-19 प्रभारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि 21 पॉजिटिव संक्रमित मरीजों में से 14 मरीज शहरी क्षेत्र से जिसमेंओ 03 कोरोना वाररिर्स, 03 क्लोज कांटेक्ट वाले,08 नए संक्रिमित मिले हैं तथा ग्रामीण क्षेत्र से 07 पॉजिटिव मरीजों में से 01 कोरोना वाररिर्स,03 क्लोज कांटेक्ट वाले , 03 नए संक्रमित मिले।
04 कोरोनावरियर्स 01 चिकित्सक ,02 नर्सिंग स्टाफ एवं एक शिक्षक आये है।
चिकित्सक में मिराज मल्हार कॉन्प्लेक्स न्यू भूपालपुरा से 34 वर्षीय चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ में समर्पित कॉन्प्लेक्स बेदला से 34 वर्षीय मेल नर्स, माधव कॉलोनी कालका माता रोड से 46 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ तथा शिक्षक में सत्यनारायण जी सुथार कॉन्प्लेक्स ,होली चौक बदला से 53 वर्षीय शिक्षिका अपने ड्यूटी के दरमियान संक्रमण लगने की वजह से जांच कराने पर संक्रमित पाई गये हैं।
अन्य संक्रमित क्षेत्र जिंक स्मेल्टर चौराहा देबारी ,गोकुल विलेज तितरडी, कल्याण हवेली ऋषभदेव, मसालों की ओबरी ऋषभदेव, होटल पारसमल सेक्टर 11 ,गायत्री नगर हिरण मगरी सेक्टर 5, कोठारी की गली मां जी की बावड़ी के पास, प्रभात नगर सेक्टर 5 हिरण मगरी ,एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, इंद्रप्रस्थ बी सेक्टर 14 ,रजा कॉलोनी सवीना ,शास्त्री नगर खेमपुरा, ज्ञान नगर सेक्टर 4 हिरण मगरी, मधुरम एनक्लेव उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।
सभी संक्रमित मरीजों की क्लोज कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री एवं ट्रेसिंग डॉ मनु मोदी द्वारा ली गई एव डॉ विकास कुलहरि के नेतृत्व में सैंपलिंग टीम द्वारा सैम्पल्स लिए गए।
संक्रमित मरीजों में एसिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ शेलेन्द्रा चुंडावत के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलेशन किया गया तथा सिंप्टोमेटिक मरीजों को डॉ कपिल लाडोती के नेतृत्व में रेपिड रेस्पॉन्स मेडिकल टीम द्वारा कोरोना हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।