फतहनगर। ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली जंक्शन के हॉल में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन आर.पी.शिवशंकर आमेटा ने किया। अतिथियों का स्वागत अतिरिक्त मु.ब्लाॅ.शि.अ.द्वितीय अंसार मोहम्मद काजी ने किया। समग्र शिक्षा अभियान की संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में आर.पी.मुकेश त्रिवेदी द्वारा गहनता से चर्चा की। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चैधरी ने ब्लॉक स्तरीय समस्त संस्था प्रधानों को समग्र गतिविधियों पर अद्यतन रहते हुए समयबद्ध कार्य संचालित करने, दैनिक उपस्थिति समय पर भिजवाने,सामुदायिक मुखिया प्रशिक्षण संपन्न कराने आदि पर विचार व्यक्त किए। उक्त बैठक में शब्बीर खां,पवन नागौरी, चुन्नीलाल अहीर, कमलेश त्रिवेदी, भगवत प्रसाद बुनकर, द्वारकेश जोशी, कैलाशपुरी गोस्वामी एवं कांतिलाल करेला उपस्थित थे। ब्लॉक के 51 संस्था प्रधानों सहित 75 संभागी शामिल थे।