फतहनगर। उदयपुर में जिला कलेक्टर चेतन राम देवड़ा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रिद्धिमा शर्मा द्वारा जिला बाल कल्याण समिति, उदयपुर की पुस्तक का एक वर्ष पूर्ण होने पर विमोचन किया गया। स्वागत उदबोधन उपनिदेशक मीना शर्मा द्वारा किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया द्वारा इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रिद्धिमा शर्मा को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। अध्यक्ष कविया द्वारा पुस्तक में अतिसुन्दर एवं उपयोगी कार्यो का संकलन किया गया। पुस्तक में जे.जे. एक्ट की धाराओं एवं बाल विवाह सम्बंधित नियम समावेशित किये गए। जिले में पहली बार अध्यक्ष कविया के प्रयास से पुस्तक का विमोचन है। साथ ही समारोह में बाल कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्थान राजकीय शिशु गृह, राजकीय बालिका गृह से अधीक्षिका वीणा म्हरचन्दानी,राजकीय बालक गृह से अधीक्षक के के चन्द्रवंशी,लवीना विकास सेवा संस्थान भरत कुमार पूर्बिया, महिला मंडल से अजिता पंडया को प्रशस्ति पत्र देकर शॉल ओढा सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ कर्मचारी में राजकीय शिशु गृह से सौरभ डांगी, नारायण सेवा संस्थान से पुष्करलाल टेलर एवं पुलिस विभाग से हनुवंत सिंह थानाधिकारी हिरणमंगरी को प्रशस्ति पत्र दे शॉल ओढा सम्मानित किया। श्रेष्ठ बालक में श्री आसरा विकास संस्थान से अर्जुन मीणा, जे आर बालिका गृह से गीता चैहान,समिधा बालक गृह से मीत मीणा, वनवासी कल्याण परिषद से मनोज कुमार, अरण्य दर्शन बालगृह से राजेन्द्र मीणा, जीवन ज्योति सुखेर से मुकेश मीणा, मदर टेरेसा होम से शिवानी,लवीना ओपन शेल्टर होम से कालू कटारा को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति सदस्य शिल्पा मेहता, सुरेशचन्द्र शर्मा, राजीव मेघवाल ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संतोष मेनारिया,पुलिस विभाग से चेतना भाटी व हनुवंत सिंह भाटी,बाल सुरक्षा नेटवर्क से बी के गुप्ता,आसरा विकास संस्थान से भोजराज सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन महीप डी डी चारण द्वारा किया गया। अंत मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डी डी मान्धाता सिंह राणावत द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।