फतहनगर। श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक पूज्यश्री अम्बालालजी म.सा. की 27वीं पुण्यतिथि यहां के पावनधाम स्थित नवीन सभागार में समारोहपूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम में मदनमुनि सहित कई संत व साध्वियों का सानिध्य मिला। संतों एवं साध्वियों ने गुरू गुणानुवाद किया। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए इस मर्तबा संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया। इस बार पैदल यात्रा एवं रात्रि कार्यक्रम नहीं किए गए। इसके अलावा जहां 10 हजार लोग एकत्र होकर कार्यक्रम करते थे वहां इस बार एक तिहाई लोग ही एकत्र हुए। हालांकि दूर दराज से कई लोग पहुंचे तथा गुरूदेव के स्मृति स्थल पर दर्शन किए एवं अपनी श्रद्धा प्रकट की। समारोह के दौरान पावनधाम संस्थान अध्यक्ष मनोहरलाल लोढ़ा,प्रमुख प्रकाश सिंघवी, महामंत्री दिनेश सिंघवी,कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया,फतहनगर श्रीसंघ अध्यक्ष डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन,नेमीचंद धाकड़,महेन्द्र पगारिया,मांगीलाल लोढ़ा,दिलीप लोढ़ा सहित अन्य पदाधिकारी एवं समाज के प्रमुख लोगों ने सौभाग्योदय पंचाग का विमोचन किया। कार्यक्रम के समापन पर स्वामी वात्सल्य का सभी धर्मप्रेमी लोगों ने लाभ लिया। स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था का जिम्मा फतहनगर श्रीसंघ ने संभाला। संचालन ओम समदर्शी ने किया।