मावली। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर ब्लॉक मावली की बैठक मावली क्षेत्र के गांव फलीचड़ा खेड़ी में 22 जनवरी 2021 को सांयकाल संगठन की पूर्व नियोजित बैठक रखी गई जिसमें वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई । जिला प्रतिनिधि देवी लाल सालवी ने बताया कि शिक्षकों की निम्न समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाना चाहिए। शिक्षकों के मार्च 2020 तक स्थगित किया गया वेतन शिक्षकों का जारी किया जाए । वेतन विसंगति 2007 में नियुक्त शिक्षक एवं प्रबंधकों के वेतन में चल रहे अंतर का तत्काल सुधार किया जाए । तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण पर राज्य सरकार द्वारा रोक लगा कर अन्य श्रेणी के अध्यापकों व्याख्याताओं प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों के स्थानांतरण किए गए थे लंबी अवधि के ट्रांसफर की आस में बैठे तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण से रोक हटाई जाए एवं नीतिगत स्थानांतरण करने की शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जाए । इस प्रकार की विभिन्न समस्याओं के समाधान किया जाए। इस दौरान जिला प्रतिनिधि देवीलाल सालवी प्रकाश पुरी गोस्वामी सुनील कुमार अब्दुल गनी पिनारा ओम प्रकाश लोहार देवेंद्र सिंह यादव एवं सुरेश कुमार देशबंधु की उपस्थिति में उक्त चर्चा की गई।