फतहनगर। ओगना में संचालित ओपन शेल्टर होम को अब तक निराश्रित बालकों के लिए अनुदान नहीं मिलने की पीड़ा व्यक्त करते हुए संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने जिला कलक्टर को पत्र सौंपा। जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा ने इस पर शीघ्र कार्यवाही कराने हेतु एडीएम ओ.पी. बुनकर को आदेशित किया।
संस्थान निदेशक पूर्बिया की पुत्री लवीना का जन्म दिन भी था सो लगे हाथ जिला कलक्टर ने बालिका को अपने कर कमलों से चाॅकलेट खिलाकर उसके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान किया।