फतहनगर। वाक्य जी बावजी सनवाड़ से तिरंगा यात्रा रैली रवाना हो गई है। इस तिरंगा यात्रा वाहन रैली में तिरंगा थामे युवा वाहनों पर सवार हो भारत माता के जयकारे लगाते हुए गली गली से होकर एकता का संदेश प्रसारित करते हुए गुजर रहे हैं। यह वाहन रैली सनवाड़ से होते हुए फतेह नगर के विभिन्न गली मोहल्लों में होकर केआरजी गार्डन पहुंचेगी।
फतहनगर - सनवाड