फतहनगर। चित्तौड़गढ़ आर.एन.टी. बी एड एवं विधि महाविद्यालय परिसर में नेशनल युथ फेस्टिवल के तहत फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल के माध्यम से मोबाइल लिंक से प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रतिभावान का राष्ट्रीय सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज निर्देशक गौरव त्यागी ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. वसीम खान थे, विशिष्ट अतिथि सहायक अभियंता ब्रजराज मालव एवं कॉलेज प्राचार्य अंजू माथुर थी।
राष्ट्रीय सम्मान समारोह प्रतिभाओं में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में चोमु से जेतु गुर्जर ने कलाआंगन रंगोली टैलेंटे प्लैटिनम के लिए , खेमपुरा से ओमप्रकाश धाकड़ हरियाली निर्माण के लिए, बेगू से हिरल चास्टा ने नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए, निंबाहेड़ा से चन्द्र प्रकाश जोशी प्रगति शिरोमणि सम्मान के लिए,नीमच से शुगन पंवार नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में सुपर गोल्ड स्थान प्राप्त करने के लिए , सहायक अभियंता चित्तौड़गढ़ बृजराज मालव के द्वारा हरियाली निर्माण में श्रेष्ठ सेवाएं के लिए योगदान निर्माण आदि का सम्मान किया ।
प्लैटिनम सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में निंबाहेड़ा से डा.सुधाकर राव पंवार ने नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्लेटिनम स्थान करने के लिए, कपासन से उज्जल दाधीच नेशनल भाषण प्रतियोगिता में प्लैटिनम स्थान प्राप्त करने के लिए, चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी भारतीय संस्कृति फैशन शो में प्लेटिनम स्थान प्राप्त किया, आदि को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मान सम्मानित किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ वसीम खान ने बताया की हरियाली निर्माण में योगदान करें ताकि स्वच्छ, हरित एवं सर्वोच्च भारत का निर्माण में सहयोग हो सके अंत में सभी प्रतिभावान प्रतिभागी को बधाई दी।