फतहनगर। पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक तक मेवाड़ क्षेत्र में अपनी कलम का लोहा मनवा चुके वरिष्ठ पत्रकार लोभचंद बंजारा ने निकाय चुनावों में सोच समझकर मतदान करने की अपील की है।
बंजारा ने कहा कि मतदान दिवस लोकतन्त्र का पवित्र पर्व है। उन्होने नगरपालिका के चुनावों में अपने मताधिकार का सही उपयोग कर नगर के विकास में भागीदार बनने एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहने को कहा है। उन्होने कहा कि पांच वर्ष में यह अवसर एक बार ही मिलता है। यदि किसी प्रलोभन में आकर मतदान कर दिया है तो हमारे पास पांच वर्ष पछतावे के ही होते हैं। विकास के लिए प्रलोभन से दूर रहें तथा सही व्यक्ति का चयन कर पालिका में भेजें। विकास के लिए कौन प्रत्याशी आपकी दृष्टि में सटीक बैठता है उसका सही आंकलन करते हुए ही अपने मत का प्रयोग करें। आपका एक मत आपके वार्ड का विकास कर सकता है। मतदान अवश्य करें। किसी के बहकावे में नहीं अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही मतदान करें। हो सकता है जो व्यक्ति चुनाव के वक्त आपके आस पास घूम रहा है तथा प्रलोभन दे रहा है वह पांच वर्ष तक आपकी ओर देखने वाला नहीं होगा।
फतहनगर - सनवाड