भूपालसागर। भूपालसागर पुलिस थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव में रविवार रात लुटेरों ने रात को घर में अकेली सो रही 70 वर्षीय बेवा के हाथ पैर बांधकर मुंह को तकिए से दबाकर हत्या कर दी और आभूषण लूट ले गए। सवेरे घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीहर पक्ष को दी। घटना की जानकारी पर कपासन पुलिस उप अधीक्षक दलपत सिंह भाटी एवं सीआई हिमांशु सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।