फतहनगर। अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण को लेकर इन दिनों गांव-गांव और गली-गली निधि संग्रह अभियान चल रहा है।
इस अभियान में सनवाड़ के घनश्याम लाल दीपक कुमार अनिल कुमार विजयवर्गीय ने ₹7100 तथा जमुनाबेन बसंतीलाल राजेश सोनी ने ₹21000,गोवर्धन नाथ चौहान ने 11111 रुपए ,प्रहलाद सिंह चौहान ने ₹11000, प्रभु लाल मुकेश कुमार योगेश कुमार गड़ोलिया ने ₹15000 निधि समर्पण किए। निधि संग्रहण करने वाली टीम के सदस्यों ने इन सभी लोगों का ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया।