फतहनगर। पालिका क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए विभिन्न वार्डों में पनघट योजनाएं स्थापित कर रखी है लेकिन इनके रखरखाव की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
वार्ड 15 की जनता काॅलोनी में मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के समीप स्थापित पनघट योजना लम्बे समय से बंद पड़ी है तथा इसका ढांचा सड़क के दूसरी ओर पड़ा है। बोरवेल खुला पड़ा है जिसमें असावधानीवश पत्थर अथवा अन्य कोई वस्तु गिरने से बोरवेल नकारा हो सकता है।
वार्ड 22 में नाकोड़ा नगर में चामुण्डा माता के स्थानक के पीछे लगी पनघट का स्ट्रार्टर पूरी तरह से बिखर गया है तथा लोग जोखिम उठा कर पनघट को भरने का काम कर रहे हैं। यहां कभी भी जनहानि का सामना करना पड़ सकता है। इसका स्ट्रार्टर बदले जाने की आवश्यकता है।