फतहनगर। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण में हर ओर से लोग आगे आकर अपना योगदान कर रहे हैं। इस अभियान में शिक्षक समुदाय भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहा है। आज राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली ब के शिक्षक राजेंद्रसिंह सारंगदेवोत पुष्पेंद्र सिंह झाला, अर्जुनसिंह झाला, सुनील मंडोवरा, जयेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुनसिंह चुंडावत, किरण पहाड़िया ने 5100-5100 की निधि प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित की। इसी तरह से राजकीय बालिका उ.प्रा.वि.घासा के अतुलेश शर्मा,इरा सोनी, सुनीता अग्रवाल, मनोज कुमार पांचाल ने 5100 रूपए की निधि समर्पित की। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने 5100 रुपए तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमली के भूपेंद्र सिंह पवार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोली मगरी के गणेशलाल डांगी,घासा के संजय कुमार दर्जी ने भी निधि समर्पण किया। उक्त जानकारी उपशाखा अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत ने दी।