फतहनगर। सोमवार से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ होना है। इसको लेकर सरकारी स्कूलों में आज अभिभावकों के साथ बैठके होनी है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड ने आदेश जारी कर कहा कि सभी विद्यालयो के संस्था प्रधान जिनमे कक्षा 6से8 संचालित है वे इसका ध्यान रखें दिनांक 7-2-21 को शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित करें।
अभिभावकों को विद्यालय का निरीक्षण करा कर उन्हें बतावे कि kovid19 के sop की पालना और पूर्ण तैयारियां हमनें कर रखी है जिससे अभिभावकों में विश्वास पैदा होगा।
उनको sop की पूर्ण जानकारी देवें। मावली तहसील में बैठकों का निरीक्षण करने के लिए ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, अंसार मोहम्मद समेत अन्य अधिकारियों को लगाया गया है।