फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने सोमवार को नई दिल्ली में भारतीय विमानापत्तत प्राधिकरण के चेयरमेन अनुज अग्रवाल तथा मेंबर प्लानिंग अनिल कुमार पाठक सें भेंट की तथा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर से संबधित विभिन्न विषयों, अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ करने, घरेलु उडानों की संख्या में वृद्धि व एयरपोर्ट पर विभिन्न सुविधाओं व आधारभूत सरंचना के विस्तार के संबध में चर्चा की।
सांसद जोशी ने इस भेंट के दौरान महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर से खाड़ी देशों के लिये नई अन्तरराष्ट्रीय उडानों को प्रारंभ किये जाने की अत्यन्त आवश्यकता को दर्शाते हुये बताया कि उदयपुर हवाई अड्डा दक्षिणी राजस्थान का महत्वपूर्ण हवाई अड्डा जो कि पर्यटन स्थल, वेडिंग डेस्टीनेशन है। यहॉ पर ट्युर पैकेज से भी हजारों पर्यटक आते है। उदयपुर से खाड़ी देशो में भी हजारों लोग कार्य करते हैं तथा वहॉ व्यापार व रोजगार में लगे है। इसके साथ ही उदयपुर हवाई अड्डा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के सभी मापदण्ड पुर्ण करता हैं तो यहॉ से अन्तर्राष्ट्रीय उडानों को प्रारंभ किया जाये।
सांसद जोशी ने बताया कि भारतीय विमानापत्तत प्राधिकरण के द्वारा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा, उदयपुर पर अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ करने हेतु आवश्यक जमीन के आंवटन का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भिजवाया गया हैं, राज्य सरकार के द्वारा जमीन का आंवटन करते ही अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ करने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विधानसभा से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को प्रारंभ करने का प्रस्ताव भिजवाये जाने का भी आग्रह किया, जिससे उदयपुर से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों का शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
नई घरेलु उडानों को प्रारंभ किये जाने को लेकर कहा की उदयपुर से दिल्ली, जयपुर तथा मुम्बई की उडानां में वृद्धि की जाये तथा पुणे, गोवा कोलकाता, वाराणसी, हैदाराबाद, सुरत, इंदौर, बैंगलोर, चैन्नई के लिये और नई उडानों को प्रारंभ किया जाये जिससे यहॉ के निवासियों को त्वरित आवागमन का साधन मिल सके। इसके साथ ही लॉकडाउन के पश्चात पूर्व में जो उडाने चलती थी उन सभी को भी नियमित किया जाये।
देश प्रदेश