फतहनगर। रविवार को नीलकंठ महादेव विकास समिति की बैठक मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष शंकरप्रसाद गाडरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी महाशिवरात्रि के मेले के संबंध में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को है। मेले की चर्चा की गई। कोरोना वायरस की वजह से विचार-विमर्श हुआ एवं अध्यक्ष शंकर प्रसाद ने अधिकारियों से बात की लेकिन कोरोना महामारी के चलते सरकार के आदेशानुसार मेला लगाने का प्रतिबंध है। इसके बाद सभी ने तीन दिवसीय मेला स्थगित रखे जाने का निर्णय लिया। महाशिवरात्रि पर्व पर सरकार की गाइडलाइन अनुसार दर्शन कर सकेंगें। यह जानकारी नीलकंठ महादेव विकास समिति सचिव ललित सिंह भाटी ने दी।