फतहनगर। मावली पंचायत समिति सभागार में सरपंचगण एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन सहायक विकास अधिकारी रोहित जैन ने शिविर का शुभारंभ कर ग्राम पंचायत के निजी आय के स्रोत कैसे बढाऐ पर चर्चा के लिए मास्टर ट्रेनर ललित नारायण आमेटा ने बताया कि वित्त आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत डेढ़ लाख से दो लाख निजी आय बढ़ानी है। जिससे दैनिक सफाई, जल ,सड़क का संरक्षण करना है। नियम 34 के अनुसार सरपंच एवं वार्ड पंच गैर राजस्व में वृद्धि कर का निर्णय ले सकते हैं, जिसमें चारागाह भूमि को आरक्षित कर प्राकृतिक उपज बढ़ा सकते हैं। गांव के तालाब का संरक्षण कर मछली पालन, सिंघाड़े, कमलगट्टे, से आय के स्रोत बन सकते हैं तालाब का सुंदरीकरण कर पर्यटन स्थल भी बना सकते हैं अच्छी आय के स्रोत बन सकता है। मृत पशुओं की ठेके देने ओर ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय वनस्पति खजूर,अरंडी ,रतनजोत, सीताफल पेड़ आदि से आय के स्रोत बन सकते हैं। गांव का गंदा पानी नाली का सिंचाई में उपयोग ले रहे तो कर लगा सकती । ग्राम पंचायत क्षेत्र में मोबाइल टावर से दस हजार वार्षिक शुल्क ग्राम पंचायत ले सकती है इस तरह पेट्रोल पंप से पच्चीसौ रुपए वार्षिक कर ले सकती। इस तरह ग्राम पंचायत निजी आय के स्रोत में वृद्धि कर सकती है। बालपरियोजना अधिकारी कान्ती यादव ने महिला बालविकास परियोजना पर चर्चा की । इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रेखा देवड़ा व कुसुम ने भी अपने विचार रखे।