फतहनगर। द्वारकाधीश मंदिर मैन चौराया फतहनगर पर 16 फरवरी 2021 दोपहर 12:00 बजे बसंत पंचमी पर्व पर गणेश जी व छोटे लालन को स्वर्ण व चांदी जड़ित नई पोशाक धारण करवाई जाएगी। उसी दिन ठाकुर जी को छप्पन भोग गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा ठाकुर जी की महा आरती का आयोजन किया जाएगा . इस कार्यक्रम में द्वारकाधीश मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है।