फतहनगर। राष्ट्रीय महाकाल सेना व् हिमड़िया बावजी सेवा संस्थान के तत्वाधान मे
रविवार को पुलवामा के आंतकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में पार्षद नारायणलाल मोर, सुनील मूंदड़ा, मनीष पालीवाल, थावरचन्द्र बाफना, सोहन खटीक, रौनक गर्ग,नितेश पूरी, दीपक पालीवाल, भुवनेश पुरी, महेश मीणा, नरेंद्र पालीवाल, बल्लू प्रजापत, दिनेश पूरी, पुरषोत्तम प्रजापत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इधर विहिप व बजरंग दल के तत्वावधान में पुलवामा के शहीदों एवं रिंकु शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में दीपक पालीवाल,भुवनेशपुरी,महेश मीणा,नरेन्द्र पालीवाल,दिनेशपुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।