फतहनगर। लदानी के उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह अमृतलाल सुथार द्वारा नवनिर्मित सरस्वती मन्दिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सागर महाराज के मंत्रोच्चार में रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवं प्रधान मावली पुष्करलाल डाँगी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जीतसिंह चुण्डावत थे। विशिष्ट अतिथि उप प्रधान नरेन्द्र चंडालिया, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा मेघवाल, मोहनलाल चैधरी, नटवर गुर्जर, मांगीलाल मेघवाल, निरंजन चैधरी, चुन्नीलाल जोशी, मांगीलाल खटीक, शैलेंद्रसिंह राणावत, रतन डाँगी, हीरालाल सुथार, नानालाल सुथार, घनश्याम मेघवाल आदि थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य प्रभुलाल टांक, अमृतलाल सुथार, कन्हैया लाल अहीर, भूपेश सुथार, दिलीप सुथार, रतन डाँगी, उदयलाल मीणा, रूपलाल डाँगी, किशनदास वैष्णव, उम्मेदराम अहीर आदि ने किया। इस अवसर पर सुखलाल गुर्जर, कृष्णलता शर्मा, सिराज मोहम्मद, लोकेश प्रजापत, कुबेरसिंह कितावत, कृष्णकुमार सालवी, जगदीशचंद्र तेली, निशा माथुर, इंदिरा बड़गुर्जर, चंद्रकांता आमेटा, अरुणा मेहरा, प्रभावती पुजारी, बालमुकुंद विजयवर्गीय कमलसिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाट ने किया।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>लदानी विद्यालय के सरस्वती मन्दिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न।
फतहनगर - सनवाड