फतहनगर। श्रीयादेवी जयन्ती पर सनवाड़ में प्रजापत समाज द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुबह गजानंदजी के दरवाजे से जुलूस निकाला गया। श्रीया देवी की आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन गायक नरेश प्रजापत,मंगल प्रजापत,पुष्कर प्रजापत आदि कलाकारों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मौजूद बतौर अतिथि पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया, भाजपा मण्डल के कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम बागला, पार्षद जगदीश जाट,बबलु जाट,रोशन खटीक,ओमप्रकाश सेन,माधु जाट,समाज अध्यक्ष छोगालाल प्रजापत,जसवंत सुराणा आदि एवं भजन गायकों का आयोजक प्रजापत समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया।